फिल्म रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग चालू कर दी गई थी. एडवांस बुकिंग में फिल्म डंकी ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया है. इस फिल्म के अच्छे खासे टिकट बिके हैं. लोगों ने भर भर के इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की है. शाहरुख के चार्म ने इस फिल्म को अगले स्तर पर पहुंचने की पूरी तैयारी कर ली है. एडवांस बुकिंग भी Dunki Box Office Collection में काफी मददगार साबित होगी।
डंकी फिल्म को बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. राजकुमार हिरानी एक अव्वल दर्जे के डायरेक्टर हैं. उनकी फिल्मों में हमें तरह-तरह के प्रयोग देखने को मिलते हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रहती हैं. इन्होंने बॉलीवुड में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. राजकुमार हिरानी प्रयोग वाली फिल्में बनाने में विश्वास रखते हैं. राजकुमार हिरानी के वजह से Dunki Box Office Collection पर प्रभाव पड़ सकता है
Position | Name |
Directed by | Rajkumar Hirani |
Written by | Abhijat Joshi, Rajkumar Hirani, Kanika Dhillon |
Produced by | Gauri Khan, Rajkumar Hirani |
Starring | Shah Rukh Khan, Taapsee Pannu, Vicky Kaushal |
Cinematography | Muraleedharan C. K., Manush Nandan, Amit Roy, Kumar Pankaj |
Edited by | Rajkumar Hirani |
Animal movie के बाद अब Hritik roshan की Fighter movie मचाएगी धूम